Article Details

विश्वविद्यालयों के विधार्थियों द्वारा स्मार्ट फोन की उपयोगिता (हरियाणा के विश्वविद्यालयों के संदर्भ में एक अध्ययन) | Original Article

Satish Kumar*, Amit Sangwan, in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

यह शोध पत्र विश्वविद्यालयों के विधार्थियों के बीच स्मार्ट फोन के प्रयोग की प्रवृतियों का अध्ययन प्रस्तुत करता है। हरियाणा के चार विश्वविद्यालयों कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक, गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार तथा वाई एम सी ए फरीदाबाद के 1000 छात्रों (500 छात्र + 500 छात्राएं) ने भाग लिया। प्रश्नावली के माध्यम से सवेक्षण द्वारा आंकड़े इक्कठे किए गए। उन्हीं छात्रों को सर्वेक्षण का भागीदार बनाया गया जिसके पास अपना स्मार्ट फोन था। आंकड़ों के आधार पर स्मार्ट फोन की उपयोगिता का मूल्यांकन किया गया तथा इन्हीं आंकड़ों के आधार पर परिणाम प्राप्त किए गए। परिणाम इंगित करते हैं कि विश्वविद्यालयों के अधिकतर विधार्थी स्मार्ट फोन का निरंतर और अत्यधिक प्रयोग करते हैं। अध्ययन में स्मार्ट फोन से सिखने और उसके साधारण प्रयोग पर आधारित प्रश्न पूछे गए। स्मार्ट फोन की उपयोगिता से सम्बधित प्रश्नों में उत्तरदाताओं से स्मार्ट फोन का ब्रांड, उपयोग का स्थान और समय जाना गया जबकि सिखने के बारे में शिक्षा से सम्बधित जैसे कौन सी विषय वस्तु परीक्षा की तैयारी में आपकी अधिक मदद करती है? अध्ययन करते समय स्मार्ट फोन का प्रयोग आदि। शोध के परिणाम ये दिखाते हैं कि सबसे अधिक 36.6 प्रतिशत उत्तरदाता हॉस्टल और 30.3 प्रतिशत घर में स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं। स्मार्ट फोन पर उत्तरदाता सबसे पहले मनोरंजन सम्बधी वीडियो देखते है बाद में शिक्षा सम्बधी वीडियो का नम्बर आता है। 35.8 प्रतिशत उत्तरदाता अध्ययन के समय स्मार्ट फोन का प्रयोग नहीं करते जबकि कुछ कभी-कभी इसका प्रयोग करते हैं। उत्तरदाताओं ने विषय से सम्बधित नोटस डाउनलोड करने में अच्छी रूचि दिखाई है। 45.3 प्रतिशत उत्तरदाता परीक्षा की तैयारी के लिए स्मार्ट फोन से नोटस डाउनलोड करते हैं।