Article Details

मानव शरीर में फ्लोराइड अंतर्ग्रहण के स्त्रोत | Original Article

Dasrath Kumar*, Kalu Ram, in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

डीडवाना तहसील के भूजल भण्डार में जिस तीव्रता से कमी हो रही है उतनी ही तीव्रता से रसायनों की सान्द्रता बढ़ रही है। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग (PHED) के पेयजल स्त्रोतों के 158 गाँवों में से 25 गाँवों के शुद्ध पेयजल स्त्रोत, 29 गाँवों के शुद्ध व अशुद्ध दोनों प्रकार के पेयजल स्त्रोत तथा 104 गाँवों के अशुद्ध पेयजल स्त्रोत पाये गये हैं। इन पेयजल स्त्रोतों में एक या एक से अधिक रसायनों की मात्रा स्वीकृत मात्रा (BIS, 1991) से अधिक पायी गयी है। पीएचईडी के भूजल स्त्रोतों के 614 सेम्पलों में से 29 प्रतिशत में फ्लोराइड तथा 57 प्रतिशत में नाइट्रेट रसायन की मात्रा अधिक पायी गयी है। शोधकर्ता द्वारा लिये गये 24 अधिवासों के 24 भूजल सेम्पलों में से 70.83 प्रतिशत में फ्लोराइड तथा 63 प्रतिशत में नाइट्रेट रसायन की अधिकता पायी गयी है। मानव शरीर में फ्लोराइड विभिन्न पदार्थों के साथ अंतर्ग्रहण किया जाता है। पानी, भोजन, हवा, ओद्यौगिक उत्पाद, दवाईयाँ और कॉस्मेटिक पदार्थ मानव शरीर में फ्लोराइड अन्तर्ग्रहण के मुख्य साधन है। इन पदार्थों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।