Article Details

उज्जैन जिले में कृषि क्षेत्र की शुष्क-उपज-भंडारण हेतु निजी क्षेत्र की भागीदारी का अध्ययन | Original Article

Vipin Vagrecha*, in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

उज्जैन जिले में कृषि क्षेत्र की शुष्क उपज के भंडारण हेतु निजी क्षेत्र की भागीदारी में समीक्षा अवधि वित्तीय वर्ष 2009-10 से वित्तीय वर्ष 2013-14 तक सतत् वृद्धि हुई है। वर्ष 2009-10 में निजी भंडारगृह की क्षमता 157913 मैट्रिक टन की थी जो वर्ष 2013-14 में बढ़ कर 297904 मैट्रिक टन हो गई। इस प्रकार 88.65 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित भंडारण क्षमता 91697 मैट्रिक टन पर स्थिर है।