Article Details

जोधपुर ज़िले में जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव एक भौगोलिक अध्ययन | Original Article

Prema Ram Sankhla*, in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

जोधपुर एक उष्ण मरुस्थलीय जिला है। राजस्थान जलवायु परिवर्तन की समस्या से जूझ रहा है, जिससे जोधपुर भी अछूता नहीं रह गया है। जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण में अनेक प्रकार के परिवर्तन जैसे तापमान में वृद्धि, वर्षा का कम या ज्यादा होना, पवनों की दिशा में परिवर्तन आदि हो रहे हैं, जिसके फलस्वरूप कृषि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग है एवं ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैसों जैसे कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2), मीथेन (CH4), नाइट्रस ऑक्साइड (NO), की मात्रा में वृद्धि है। ये ग्रीन हाउस गैसें धरातल से निकलने वाली अवरक्त विकिरणों यानि इन्फ्रारेड रेडिएशन को वायुमण्डल से बाहर नहीं जाने देती, जिसके फलस्वरूप पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि होती है, जो ग्लोबल वार्मिंग अथवा भूमण्डलीय तापक्रम वृद्धि कहलाता है। भूमण्डलीय तापक्रम में वृद्धि के कारण जोधपुर जिले में कृषि के स्वरूप में परिवर्तन हो रहा है अतः इस शोध पत्र में जोधपुर जिले में कृषि पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन किया गया है।