Article Details

सर छोटूराम की कृषि विकास क्षेत्र में भूमिका | Original Article

Sudesh Kumari*, in Journal of Advances and Scholarly Researches in Allied Education | Multidisciplinary Academic Research

ABSTRACT:

भारत वर्ष एक महान देश है। इस देश के प्रत्येक प्रांत में कोई न कोई ऐसा महामानव उत्पन्न होता है, जिसका प्रभाव इतना सशक्त होता है कि जन साधारण से लेकर बुद्धि वर्ग तक उसको ‘युग पुरूष’ मानकर चिर स्मरणीय बना देते है। हरियाणा प्रान्त में चौधरी छोटूराम भी ऐसे ही ‘युग पुरूष’ थे, जिन्हें अंग्रेजी सरकार ने ‘सर’ की उपाधि से विभूषित किया और जन साधारण ने उन्हें ‘रहबरे आजम’, ‘किसान मसीहा’ और ‘दीनबंधु’ का नाम दिया। चौधरी छोटूराम हरियाणा के नायक हैं। उन्होंने अपना जीवन ’दरिद्र किसान’ की सेवा में समर्पित कर दिया, यही कारण है कि हरियाणा के लोग विशेष कृषक समाज का हर व्यक्ति उसका नाम लेते ही श्रद्धा से नत-मस्तक हो जाता है। प्रस्तुत शोध-पत्र में “सर छोटूराम की कृषि विकास क्षेत्र में भूमिका” का अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत शोध पत्र पूर्णतया द्वितीयक आँकडों पर आधारित है।