Article Details

बांसवाड़ा में संगमरमर (मार्बल) खनन द्वारा पारिस्थितिकीय अवनयन (बांसवाड़ा जिले के संदर्भ में अध्ययन) | Original Article

Laxmanlal Parmar*, in Journal of Advances in Science and Technology | Science & Technology

ABSTRACT:

राजस्थान का खनिज उत्पादन की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण स्थान है। और देश के कुल खनिज उत्पादन में राजस्थान का योगदान 50 है। राज्य में तरह-तरह की खनिज सम्पदा के विपुल भंडार है। राजस्थान में 30 प्रकार के मुख्य खनिज तथा 15 प्रकार के औद्यौगिक खनिज पाये जाते है।[1] तथा बांसवाडा जिले में खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अनुसार 2015-16 में 2 प्रधान खनिज एवं 124 उप्रधान खनिजों का खनन कार्य होता है। जिसमें से 1990-91 में 219 एवं 2015-16 के अनुसार 92 संगमरमर (मार्बल) की खाने बांसवाडा जिले में पायी जाती है।